चांद खान काशीपुर
महुआखेड़ागंज/ काशीपुर। महुआखेड़ागंज में अकीदत ओर खुशी के बीच त्याग और बलिदान के त्यौहार ईद उल अजहा पर लोगों ने स्थानीय ईदगाह मैदान में नमाज़ अदा की इस मौके पर नमाज़ को बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ईदगाह मैदान में उमड़े तय समय के अनुसार ठीक 8 बजे शहर इमाम कारी मो आरिफ ने ईद की नमाज़ अदा कराई ओर देश मे अमन ओर खुशहाली की दुआ कराई।