*सर्वेश शर्मा पत्रकार 9917986248
पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निर्देशन में किया गया महिला थाना रामपुर में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन-* पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अशोक कुमार के निर्देशन में महिला थाना जनपद रामपुर पर गठित महिला परामर्श प्रकोष्ठ प्रभारी महिला उप निरीक्षक कंचन टोलिया की उपस्थिति में परिवार परामर्श समिति द्वारा आज दिनांक 09-07-2022 को महिला संबंधी मामलों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर काउंसलिंग कराई गई।

परिवार परामर्श समीति द्वारा 37 प्रकरणों को सुना गया, जिनमें से 06 प्रकरणों में समझौता, 06 प्रकरणों में सम्बन्धित थानें पर एफआईआर की संस्तुति की गयी, 03 प्रार्थना पत्र को निरस्त किया गया। इस प्रकार 15 प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किया गया। अन्य 22 प्रार्थना पत्रों में अग्रिम तिथि नियत कर सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान श्री सुनील शर्मा, डा0 शहनाज रहमान, श्री अवतार सिंह, श्रीमती किशवरी सुल्ताना, श्री फजल शाह फजल भी उपस्थित रहे।