खास बातें
Azamgarh Rampur By Poll Result 2022 Live Updates In Hindi: रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 42 हजार वोटों से हराया। वहीं, आजमगढ़ उपचुनाव में भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को मात दी। यहां पढ़ें मतगणना से जुड़ा हर अपडेट…
लाइव अपडेट
06:39 PM, 26-JUN-2022
धर्मेंद्र यादव बोले- हार जीत से डरने वाला नहीं
मैं समाजवादी पार्टी से क्षमा मांगता हूं। मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। आजमगढ़ की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद, जनता ने अपना अभूतपूर्व समर्थन दिया। हार जीत से धर्मेंद्र यादव डरने वाला नहीं। आजमगढ़ की जनता का सहयोग और प्यार मिला।06:23 PM, 26-JUN-2022
बीएसपी में ही भाजपा को हराने की सैद्धान्तिक व जमीनी शक्तिः बसपा सुप्रीमो मायावती
उपचुनाव परिणाम आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकंड़ों के बावजूद जो कांटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है।’
यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एक बार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहां भाजपा को हराने की सैद्धान्तिक व जमीनी शक्ति है। यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके।06:05 PM, 26-JUN-2022
आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिकः पीएम मोदी
आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी