sarvesh kumar sharma.

Newsnation24desk आज दिनांक 26 जून 2022 को देहात विधान सभा 27 जनपद मुरादाबाद में निषाद पार्टी की एक बैठक की जिसके माध्यम से 27 जून समाधान निषाद व लोचन निषाद के शहादत दिवस पर कानपुर सतीचौरा घाट पहुंचने के लिए तैयारी की गई जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ऋषि पाल कश्यप ने की मुख्य वक्ता अध्यक्ष महिपाल कश्यप रहे अतिथि के रूप में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज निषाद एवं राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णपाल कश्यप रहे संचालन जिला महासचिव राम भरोसे कश्यप ने किया बैठक में उपस्थिति बृजलाल कश्यप करण लाल कश्यप कालू सिंह कश्यप

