थाना सैफनी:-
थाना सैफनी, रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा सैफनी में शाहबाद बिलारी रोड पर शाहिद कबाडी अपने गौदाम में एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की मोटर साइकिलांे को काट रहे है। इस सूचना पर थाना सैफनी पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साईकिल को काटते हुए दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस नम्बर यूपी 22 वीटी 1749 रंग सिल्वर, एक मोटर साईकिल के कटे पाटर्स तथा मोटर साईकिल काटने के औजार बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः
1 -वाजिद पुत्र हबीबुर्रहमान निवासी मौहल्ला मदीना बस अड्डा के पास कस्बा व थाना सैफनी, रामपुर।
2 -शाहिद पुत्र जमालुद्दीन निवासी मौहल्ला मदीना बस अड्डा के पास कस्बा व थाना सैफनी, रामपुर।
पूछताछः
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि साहब हम दोनों मिलकर मोटर साइकिल की चोरी करते है। ये दोनों मोटर साइकिल भी चोरी की है जो कुछ समय पहले हमने मुरादाबाद से चोरी की थी, जिनमें से एक की नम्बर प्लेट बदलकर में चला रहे थे तथा मोटर साइकिल को काटकर उसके पार्टस आने जाने वालें व्यक्तियो को बेच देते है और जो पैसे मिलते है उन्हे आपस में बाट लेते है।
बरामदगीः
1 -एक मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस नम्बर यूपी 22 वीटी 1749 रंग सिल्वर,
2- एक मोटर साईकिल के कटे पाटर्स,
3 -मोटर साईकिल काटने के औजार
कार्यवाहीः
मु0अ0सं0-72/22 धारा 379,411,420,413,414 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-थाना सैफनी
1 -उ0नि0 श्री हारून खान,
2 -हेड कां0 412 मनोज कुमार
3 -हेड कां0 490 दुष्यन्त कुमार
4 -हेड कां0 1144 श्रीपाल
5 -का0ं 1785 भीष्म कुमार
चोरी की मोटर साईकिल एवं मोटर साईकिल के पार्टस बरामद, 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
