ब्रेकिंग न्यूज़ हापुड़
अतुल त्यागी(मेरठ मंडल प्रभारी)
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर बाईपास के पास मुर्दा मवेशियों के लिए निर्धारित स्थान पर की गई छापेमारी
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर बाईपास के पास मुर्दा मवेशियों के लिए निर्धारित स्थान मे हिन्दू संगठनों द्वारा की गई गोकशी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निदेशन में एएसपी सर्वेश मिश्र व सीओ सिटी एस एन वैभव पांडे ने नगर व देहात थाने की पुलिस टीमों को साथ लेकर छापामारी की। पुलिस टीम के आने से पहले भनक लगते ही गोदाम में मौजूद लोग भाग गये जिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और सैकड़ों ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे जिसके बाद पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों ने बुलडोजर की सहायता से गोदाम को जमींदोज कर दिया तथा वहां पर मिले अवशेषों को गड्ढे में दबा दिया, सुनने में आया है कि मुर्दा जानवरों के मिले इन अवशेषों को मछली पालने वाले लोगों को चारे के रूप में बेचा जाता था। वहां पर मिली एक मोटरसाईकिल और गोदाम के चौकीदार को पुलिस अपने साथ थाने ले गयी। इसके अलावा अपने मोबाइल फोन से विडियो बनाते एक युवक को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया हालांकि पकड़े जाने पर युवक अपने आप को बेकसूर बता रहा है। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं उनका कहना है दोषी पाये गये लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।