ब्रेकिंग न्यूज़
अतुल त्यागी(मेरठ मंडल प्रभारी)
बाबुगढ़ के ग्राम लुखराडा में दबंगो का कहर
जनपद हापुड़ के थाना बाबुगढ़ के ग्राम लुखराडा में दबंगो का कहर।
बाबुगढ़ लुखराडा वर्तमान ग्राम प्रधान जयभगवान ने एक विकलांग व्यक्ति से मारपीट कर किया घायल। जो अपने पैरों पर चल भी नही सकता।
इसकी शिकायत जहां बाबुगढ़ पुलिस से की तो पुलिस ने हालत खराब देख डॉक्टरी के लिए अस्पताल chc केंद्र हापुड भिजवाया ।
आपको बता दें कि मामला 4 मई का है जहां सचिन कुमार नामक व्यक्ति निवासी ग्राम लुखलाडा का रहने वाले एक विकलांग व्यक्ति है जो अपने पैरों से चल भी नहीं सकता। अपने मां के साथ अपने घर परिवार में रहता है जहां वर्तमान ग्राम प्रधान लुखराडा जय प्रकाश उर्फ जयभगवान ने अपने पैसे के लेनदेन को लेकर उस समय घायल कर दिया जब वह अपने घर पर मौजूद । जहां ग्राम प्रधान ने घर के अंदर घुस कर विकलांग व्यक्ति को बाहर निकाल कर मारपीट शुरू कर दी और मारपीट कर विकलांग व्यक्ति को बेहोश कर जेब में रखें ढाई सौ रुपए गुम कर दिए। जहां ग्राम प्रधान ने रकम वापसी के लिए गांव में ना रहने व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। जहां प्रार्थी सचिन कुमार ने थाना बाबूगढ़ में प्रार्थना पत्र देकर अपनी व अपनी मां और परिवार की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल बाबुगढ़ का कहना है मामले की जांच की जा रही है।