*ब्रेकिंग न्यूज़ हापुड़*
*अतुल त्यागी*(मेरठ मंडल प्रभारी)
*एक अपील हापुड़ सूचना विभाग जिला सूचना अधिकारी श्रीमती रंजना शर्मा जी के द्वारा हापुड़ के समस्त पत्रकार बंधुओं के लिए*
एक अपील हापुड़ सूचना विभाग श्रीमती रंजना शर्मा जी जिला सूचना अधिकारी के द्वारा जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं के लिए कोविड-19 के बचाव हित को देखते हुए
*हापुड़:-* कोविड-19 को देखते हुए जनपद के जहां पर आला अधिकारी कर रहे हैं जनपद वासियों से अपील वहीं पर हापुड़ सूचना विभाग अधिकारी श्रीमती रंजना शर्मा जी ने कि जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं से एक सराहनीय अपील कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए पत्रकारों के हित में की अपील, हापुड़ सूचना विभाग के श्रीमती रंजना शर्मा जी जनपद हापुड़ विभाग से सूचना जिला अधिकारी ने जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं से एक की है अपील कोई भी पत्रकार बंधु बेवजह फील्ड में ना निकले, खुद को बचाएं अपने परिवार को सुरक्षित रखें, अगर जरूरी कार्य है तो कोविड-19 का पूरा गाइडलाइंस का इस्तेमाल करें, अपने आप को जनपद के सभी पत्रकार बंधु सैनिटाइजर करते रहें, दूसरों को भी सभी बंधु सलाह देते रहें एवं अभियान को आगे खबरों के माध्यम से बढ़ाते रहें, क्योंकि जिंदगी है बहुत लंबी है काष्टा हैं थौड़ा , करना होगा सभी को इसमें सहयोग है जनपद से कोविड-19 की हैं चेन तोड़नी, चौथा स्तंभ हो आप, सभी के दुख सुख को दिखाते हो खबरों के माध्यम से, है सभी को जरूर आपकी, चलो संभल कर शासन-प्रशासन है आपके साथ, सभी पत्रकार बंधु चेहरे पर मास्क लगाकर रखें एवं कहीं भी थोड़ी घनी भीड़ का बिल्कुल भी हिस्सा ना बने, अपने आवास से ही खबरों को पेश करने का कष्ट करते रहें, एवं शासन प्रशासन का सहयोग करते रहे हापुड़़ शासन प्रशासन आपके साथ है, हापुड़ जिला सूचना अधिकारी श्रीमती रंजना शर्मा जी के द्वारा जनपद हापुड़ के समस्त पत्रकार बंधुओं के लिए एक सराहनीय एवं बचाव की अपील।