आपको बता दें बैंक शाखा प्रबंधक के बेटे यूपीपीएसीसी की परीक्षा उत्तीर्ण कर डीपीआरओ के पद पर चयनित हुए हैं, हापुड़ के रोहित भारती के परिजनों समेत रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है हापुड़ के बैंक कॉलोनी निवासी सुरेश भारती के बेटे रोहित भारती ने 2020 में आयोजित यूपीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है
जिसमें उन्होंने डीपीआरओ की सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है रोहित ने बताया वह जब दसवीं क्लास में थे तभी से अधिकारी बनने का सपना अपने मन में संजोए हुए थे। इसी को लेकर वह निरंतर पढ़ाई कर रहे थे वर्ष 2010 और 2012 में हापुड़ के दीवान पब्लिक स्कूल से दसवीं और 12 की कक्षा पास की जिसके बाद उन्होंने मुंबई से आईआईटी से बीटेक की स्नातक के बाद रोहित ने सिविल सेवा के लिए दिल्ली में रहकर एक निजी कोचिंग सेंटर से तैयारी करनी शुरू कर दी थी। तीसरी बारी में यूपीपीएससी की परीक्षा में डीपीआरओ की सूची में चौथी रैंक प्राप्त की है, रोहित के पिता ने बताया कि वह तीन बार यूपीएसडीसी की परीक्षा में भी शामिल हो चुके हैं रोहित भारती के यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर डीपीआरओ जिला पंचायत राज अधिकारी बनने से परिजनों समेत रिश्तेदारों और साथियों में खुशी का माहौल है। वही रोहित भारती के पिता सिंभावली में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं
रोहित की माता ग्रहणी है छोटा भाई सक्षम भारती सिविल सेवा के लिए तैयारी कर रहा है वही छोटी बहन साक्षी भारती बीयूएमएस चिकित्सक है रोहित वर्तमान में आईएएस कोचिंग सेंटर पर शिक्षक हैं। वही रोहित के डीपीआरओ बनने पर परिवार और रिश्तेदारों सहित दोस्तों में खुशी का माहौल है।