हापुड़ में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर आईपीएस नीरज कुमार जादौन ने एक अच्छी पहल की शुरआत की है एसपी नीरज जादौन ने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर जनपद के हजारो थ्रीव्हीलर टेम्पुओं के चारो तरफ एक चार अंको का नंबर लिखवाया है साथ ही थीव्हीलर के अंदर थ्रीव्हीलर के अंदर टेम्पू चालक का फोटो उनका लाइसेंस नंबर, थ्रीव्हीलर नंबर लिखवाया है ताकि कोई भी महिला जब थ्रीव्हीलर में बैठकर यात्रा करे तो उस नंबर को नोट कर अपने पपरिजनों और रिश्तेदारों को भेज दे वही महिलाये भी एसपी की इस पहल की सराहना कर रही है।
बाईट – ममता शर्मा (यात्री)
हापुड़ एसपी नीरज जादौन ने बताया की जनपद में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर थ्रीव्हीलर के चारो तरह एक चार अंको का नंबर लिखवाया गया है जोकि H- हापुड़ से शुरू है इससे नंबर से पुलिस को काफी मदद मिल रही है साथ ही वो महिलाये जो रात या अकेले यात्रा करती है तो इस नंबर को नोट कर अपने परिजनों और रिश्तेदारों को भेज सकती है ताकि कोई अनहोनी पर थ्रीव्हीलर का पता लगाया जा सके। एसपी नीरज जादौन ने बताया की इन नंबरों से कई घटनाओ का भी खुलासा किया गया है।
बाईट – नीरज जादौन (एसपी हापुड़)