newsnation24desk
Report rizwan Akhatar Gadarpur
गूलरभोज/ गदरपुर हरिपुरा जलाशय मे जंगल से लोगों को लेकर आ रही एक नाव अचानक पलट गई जिसमें 35 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर हरीपुरा जलाशय में नाव में लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग सवार थे नाव चालक के अनुसार महिलाओं ने लकड़ी के कुछ गट्ठर भी लाद दिए थे। तथा 2 लोगों की बाइक भी नाव पर थी जब नाव सभी यात्रियों को लेकर आधे रास्ते में पहुंची तो कुछ युवतियों द्वारा हंसी मजाक करने पर नाव का संतुलन बिगड़ गया व नाव पलट गई जिससे सभी लोगों में हलचल मच गई व नाव पलटते ही नाव में रखी बाइक भी डूब गई। सभी सबार लोगो मे एक महिला की डूबने से मौत हो गई सूचना मिलने पर एसआई जगदीश चंद्र तिवारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए बचाव कार्य कर लोगो को बचाया साथ ही मृतक महिला के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला का नाम अंजली डोगरा (35) पत्नी राजू डोगरा निवासी कॉलोनी नंबर 2 की रहने वाली बताया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही अन्य घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। वही आपको बताते चलें हरिपुरा जलाशय के उस पार गांव वालों को नाव से पार करना मौत को दावत देने से कम नहीं दशकों से चली आ रही नाव मैं छेद ही छेद है। नाव में सवा लोगों को थोड़ी थोड़ी देर में बाल्टी से पानी निकालना पड़ता है और यह सब सिंचाई विभाग के नाक के नीचे चल रहा है इस ओर किसी का ध्यान तक नहीं और ना ही सुरक्षा के नाम पर लाइफ जैकेट की व्यवस्था तक नहीं ।