newsnation24desk

हिंदू जागरण मंच, मेरठ जिला के जिला महामंत्री श्रीमान रजनीश विश्वकर्मा जी पर गत शनिवार 26 सितंबर को परिवार के साथ हुए हमले के लगभग 1 सप्ताह बीत जाने पर भी आरोपी हमलावर प्रशासन के हत्थे नहीं चढ़ पाए जिसके विरोध में हिंदू जागरण मंच, मेरठ जिला के समस्त कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष श्रीमान कपिल शर्मा जी, प्रान्त महामंत्री युवा वाहिनी श्रीमान गगन सोम जी एवं मवाना नगर के नगर अध्यक्ष श्रीमान विजेंद्र प्रजापति जी के नेतृत्व में थाने में धरना देने पहुंचे।

जहां पर समस्त हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन की लचर कार्रवाई पर सीओ मवाना श्रीमान उदय प्रताप जी और मवाना थाना प्रभारी श्रीमान सतीश कश्यप जी से जल्द से जल्द आरोपी हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की जिसमें मवाना सीओ उदय प्रताप जी ने सोमवार तक का समय सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया।
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष एवं प्रांत महामंत्री जी ने सीओ उदय प्रताप जी के कहने पर मंगलवार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर मंगलवार तक धरने को स्थगित कर दिया यदि मंगलवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो हिंदू जागरण मंच मेरठ जिला मवाना को चक्का जाम कर देगा।

।। कार्यकर्ता के सम्मान में हिंदू जागरण मंच मैदान ।।
चौधरी रजनीश रोहल
जिला संपर्क प्रमुख
हिंदू जागरण मंच, मेरठ जिला