
कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच इस तरह से भीड़ होना बहुत चिंता का विषय है। बैंक ऑफ इण्डिया कायमगंज जिला फर्रुखाबाद के बाहर आए दिन भीड़ जमा होती हैं। जिससे सोशल डिस्टेसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ती है। बैंक मेंं बैठै अधिकारी काम नहीं कर पा रहे है। लोगो का कहना है बैंक अधिकारी काम नहीं कर है समय से पहले ही काॅउटर बंद कर देते है। जिससे भीड़ जमा हो जाती है। बैंक के अन्दर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे है। वही बैंक के बाहर कौई सोशल डिस्टेसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ती है।

एसबीआई बैंक के बाहर लगी लाइन में सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है जहां पर कोरोना के बचाव को देख कर काम हो रहा है बैंक में बराबर काम हो रहा है और किसी को कोई डर भी नहीं है । इंफेक्शन का डर भी कम है ।