भाजपा सांसद विधायक व चेयरमैन का व्यापारियों ने किया घेराव

कायमगंज: पुलिस उत्पीड़न को लेकर व्यापारियों ने फर्रूखाबाद भाजपा सांसद व क्षेत्रीय विधायक का घेराव कर उनसे अपनी उपेक्षाओं का रोना रोया।
शनिवार शाम को नगर के मुहल्ला गंगादरवाजा में पुलिस से उत्पीड़न से आहत हुए नागरिकों तथा व्यापारियों ने फर्रूखाबाद सांसद मुकेश राजपूत तथा क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह खटिक का घेराव कर लिया। व्यापारियों तथा नागरिकों का आरोप था कि कस्बा चौकी प्रभारी छोटे-बड़े का कोई लिहाज नहीं करते हैं। अमानवीय व्यवहार तथा लाठी चार्ज कर धमकाते हैं। किराना व्यापारियों के साथ अभद्र भाषा तथा मारपीट करते हैं। हम लोगों सुबह दूकान तथा दरवाजे के बाहर सोशल डिस्टेसिंग में बैठे हों तब चौकी प्रभारी द्वारा अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। जिससे हम लोग काफी आहत हो चुके हैं। वहीं फुटकर दूकानदारों ने कहा कि कम्पिल,शमसाबाद,अलीगंज,फर्रूखाबाद आदि जगहों पर कुछ समय के लिए दूकान खोलने की परमीशन दी गई हैं। लेकिन यहां का स्थानीय प्रशासन लाइसेन्स धारकों को भी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। दूकान पर चाबी लगाते ही पुलिस पकड़कर थाने ले जाती हैं। पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार तथा उत्पीड़न किया जा रहा है। घेराव करने वालों में दिनेश गंगवार,रामू कौशल,भोला कौशल,किशन गुप्ता,ओमशिव गुप्ता,संजीव गुप्ता,श्यामू कौशल,किशन गुप्ता आदि लोग रहे।