मैं मुसलमान, मेरी पत्नी हिंदू और बच्चे हिन्दुस्तान हैं – शाहरुख़ ख़ान
बीते शनिवार रात शो के दौरान शाहरुख़ ने एक सवाल के जवाब में एक सवाल के जवाब में कहा, ” स्कूल में भरना पड़ता है कि धर्म क्या है। जब मेरी बेटी छोटी थी तो उसने आकर मुझसे पूछा कि हम कौन से धर्म के हैं। तो मैंने उसमें लिखा कि हम इंडियन हैं। कोई धर्म नहीं है और होना भी नहीं चाहिए।”
उनके इस बयान के लिए सोशल मीडिया में उनकी काफी तारीफ़ हो रही है शाहरुख़ ख़ान के बयान को “दिल छू लेने वाला” बताया।
नरेश नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “हमें गर्व है, हम सब भारतीय है और इससे अधिक गर्व की कोई बात हो ही नहीं सकती।”
शैलभ नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “हिन्दुस्तान को शाहरुख़ ख़ान बेहतरीन तरीके से समझाया।